औरैया, जनवरी 10 -- औरैया, संवाददाता। पानी में डूबने से एक बालक शनिवार की शाम की मौत हो गई। बालक के घरवालों ने उसे जिला अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। घटना से परिवार में कोहराम मच गया। जनपद हमीरपुर के गांव पबई जरिया निवासी राम सिंह अपने परिवार के साथ फफूंद थाना क्षेत्र के देवरपुर स्थित एक भट्टे पर ईंट पाथने का काम करता है। शनिवार शाम जब परिवार खेत में मजदूरी कर रहा था, तभी राम सिंह का डेढ़ वर्षीय पुत्र शिवा झोपड़पट्टी के बाहर खेलते-खेलते पानी भरी बाल्टी में उल्टा होकर गिर गया। बाल्टी में सिर के बल गिरने से उसका चेहरा पानी में डूबा रहा और वह बाहर नहीं निकल सका। कुछ देर बाद घरवालों ने बच्चे को पानी में पड़े देखा तो उनकी चीख निकल गई। वह तुरंत शिवा को जिला संयुक्त चिकित्सालय लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने परीक्षण के बाद उसे मृत...