हाथरस, जुलाई 15 -- सिकंदराराऊ। विकासखंड की ग्राम पंचायत नौरथा ईसेपुर की मुख्य सड़क जल भराव के कारण खराब हो गई है। जिसके कारण ग्राम वासियों को आने-जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने समस्या के समाधान की मांग को लेकर मुख्यमंत्री सहित जिला स्तरीय अधिकारियों से शिकायत की है। जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत नौरथा ईसेपुर मार्ग की मुख्य सड़क नाली ना होने के कारण सड़क पर पानी पड़ जाने से पूरी तरह खराब हो गई है। इसको लेकर साइकिल सवार ग्रामीणों तथा पैदल रहागीरों को आने-जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने सड़क ठीक कराने तथा गांव के गंदे पानी की जल निकासी के लिए नाली बनवाने की मांग मुख्यमंत्री जिला अधिकारी तथा ब्लॉक प्रमुख से शिकायत करके की है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि अगर शीघ्र ही मुख्य सड़क को...