नई दिल्ली, दिसम्बर 19 -- खाड़ी देशों में इन दिनों बारिश ने जीना मुहाल कर दिया है। भारी बारिश और खराब मौसम का सबसे ज्यादा असर UAE में देखा जा रहा है। पूरे देश में तेज हवाओं और मूसलाधार बारिश के बाद जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। वहीं आलीशान इमारतों की नगरी दुबई भी पानी पानी हो गई है। दुबई की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं जिसमें लोग गाड़ियों की लंबी कतारें पानी में डूबी हुई दिखाई दे रही हैं। वहीं रास अल खैमाह में भारी बारिश के दौरान दीवार गिरने से 27 वर्षीय भारतीय प्रवासी सलमान फरीज की मौत हो गई। बारिश की वजह से कई उड़ानें रद्द कर दी गई हैं। दुबई की अमीरात एयरलाइन ने शुक्रवार को 13 उड़ानें रद्द कर दीं। वहीं रात भर हुई बारिश के बाद पड़ोसी शारजाह के हवाई अड्डे पर भी कई विमान देर से उड़ें और कई को रद्द भी करना पड़ा। शुक्रवार सुबह शारजाह की मुख्य सड...