आगरा, सितम्बर 9 -- मानपुर नगरिया क्षेत्र में एनएच 530 बी हाइवे निर्माण के दौरान बाढ़ का पानी खेतों में खड़ी फसलों में जलभराव को लेकर दो गांवों के लोग आमने-सामने आ गए। मानपुर नगरिया के किसानों का कहना था कि सड़क निर्माण के कारण पानी उनके खेतों में भर गया है। खेतों में भरे बाढ़ व बारिश के पानी का निकास नहीं हो पा रहा है। मंगलवार की सुबह मानपुर नगरिया के ग्रामीण निर्माणाधीन हाइवे पर पहुंच गए। किसानों ने खेतों में भरे पानी का निकास किए जाने की मांग शुरू कर दी। किसानों का आक्रोश जताते हुए फावड़े से नाली बनाना शुरू कर दी। गांव हसनपुर के ग्रामीणों को जब इसकी जानकारी हुई तो वह भी मौके पर आ गए और मानपुर नगरिया के किसानों के द्वारा बनाई जा रही नाली का विरोध शुरू कर दिया। हसनपुर के किसानों का कहना था कि जलभराव की निकासी से पानी उनके खेतों में भर जाए...