सुपौल, अक्टूबर 11 -- पिपरा। अमहा पंचायत अंतर्गत तेतरही के ग्रामीणों ने शुक्रवार को पिपरा एनएच 106 को जामकर बारिश के पानी की निकासी को लेकर विरोध जताया। इसको लेकर ग्रामीणों ने दोपहर करीब 12 से लेकर दो बजे तक एनएच जाम रखा। लोगो का कहना ता कि बीते दिनों बारिश का घरों में पानी घुसने सेअस्त-व्यस्त हो गया है। वहीं दूसरी ओर किसानों की सैकड़ों एकड़ में लगी फसल भी पानी में डूबने के कारण बर्बाद हो गई। किसानों के खेत में साग सब्जी की फसल भी बर्बाद हो गई। जबकि लोगों के घर आंगन में बारिश का पानी जमा हुआ है। पिपरा पंचायत और सिमरिया पंचायत की तरफ से बह कर आने वाले बरसात के पानी निकासी को लेकर इसकी निकासी की व्यवस्था रेलवे द्वारा नहीं की गई है, जिससे बड़े भूभाग का पानी रेल लाइन बन जाने से पानी का निकासी बन्द हो गया है। इस बीच एक भी पुल पुलिया नहीं होने से...