अल्मोड़ा, जनवरी 20 -- भौरीगाड़-सलपड़ पेयजल योजना पटरी से उतर गई है। कई दिनों से लोगों को योजना से पानी नहीं मिल पाया है। शिकायत के बाद भी कार्रवाई नहीं होने पर आक्रोशित लोगों ने आंदोलन की चेतावनी दे दी है। लोगों का कहना है कि पेयजल योजना से आपूर्ति नहीं होने से लोग परेशान हैं। इससे गांवों की दो हजार से अधिक की आबादी प्रभावित हो रही है। कहना है कि लोगों ने विभागीय अधिकारियों के अलावा एसडीएम को भी शिकायत की थी। इसके बाद भी पानी की समस्या का समाधान नहीं हुआ। लोग दूर दराज से पानी की जुगाड़ कर आपूर्ति करने को मजबूर हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...