फिरोजाबाद, जनवरी 12 -- शासन के निर्देश पर लोगों को शुद्ध पानी मुहैया कराने को लेकर जलकल विभाग का पानी की ओट टेस्ट का कार्य जारी है। सोमवार को जलकल महाप्रबंधक के निर्देश पर टेलिफोन कॉलोनी के अलावा सुहागनगर में ओटी टेस्टिंग के लिए जलकल विभाग की टीम ने घर-घर जाकर दस्तक दी। टेस्टिंग के दौरान सभी जगह पानी पीने योग्य पाया गया। जलकल विभाग के अवर अभियंता मनोज कुमार शाक्य ने बताया कि जलकल महाप्रबंधक सतीश कुमार के निर्देश पर पानी टेस्टिंग का कार्य टेलिफोन कॉलोनी के अलावा सुहाग नगर क्षेत्र में कराया गया। उन्होंने बताया कि अभियान के तहत प्रत्येक तीसरे घर में पानी के नमूने लेकर उसकी टेस्टिंग की गई। पानी पूरी तरह साफ एवं शुद्ध मिला।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...