रांची, अक्टूबर 5 -- धार्मिक महत्व के पुराने तालाब के पानी को साफ करने के लिए गर्मी में गाद हटाना सबसे जरूरी है। इसके बाद प्राकृतिक सोता फिर से जागृत हो जायेगा और तालाब का पानी फिर से प्रयोग लायक और सदाबहार बना रहेगा। इसके अलावा छठ से पूर्व तालाब के चारों और सफाई व जर्जर घाट का नए सिरे से निर्माण कराना जरूरी है। - कीर्तिमान शाहदेव, अघोर पथ, लेक रोड महापर्व छठ से पहले बड़ा तालाब के घाट की टूटी-फूटी सीढ़ियों की मरम्मत, सफाई व पानी को साफ करने को लेकर प्राकृतिक उपचार की जरूरत है। इसके अलावा तालाब के चारों ओर जर्जर पहुंच पथ को दुरूस्त करने, बंद पड़े स्ट्रीट लाईट को चालू करने व बुनियादी सुविधा बहाल करने को लेकर समय रहते काम करने की आवश्यकता है। अशोक पुरोहित, अध्यक्ष सरोवर मंदिर, निगम पार्क, सेवा सदन पथ बड़ा तालाब के छठ घाट की स्थिति बदतर है। सी...