कौशाम्बी, अगस्त 28 -- चायल, संवाददाता। संदीपन घाट थाने के परऊ मियां का पूरा मजरा पट्टी नरवर की सुमन पुत्री रामकिशुन ने बताया कि मंगलवार शाम उसकी मां इंद्रकली देवी हैंडपंप पर पानी भरने के लिए गई थी। इसी दौरान पड़ोस का दबंग बाल्टी लेकर वहां पहुंचा और पहले पानी भरने को लेकर विवाद करने लगा। आरोप है कि पड़ोसी ने अपनी तीन पुत्रियों को बुलाकर इंद्रकली की पिटाई करना शुरू कर दिया। शोर सुनकर बीच बचाव करने पहुंचे पिता राम किशुन,भाभी क्रांति देवी और सुमन को भी पीटा। घायलों ने थाने जाकर आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...