नई दिल्ली, जुलाई 2 -- दिल्ली सरकार की तरफ से शहरवासियों को जल्द ही एक बड़ी सौगात मिल सकती है। दरअसल सरकार ने बढ़े हुए पानी के बिलों से परेशान उपभोक्ताओं को राहत देने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए विलंब भुगतान शुल्क (लेट फीस) पूरी तरह माफ करने की योजना बनाई है। खबरों के अनुसार यह फायदा घरेलू और सरकारी दोनों तरह के उपभोक्ताओं को दिया जाएगा। इस बारे में जानकारी देते हुए जल मंत्री प्रवेश वर्मा ने पीटीआई से कहा, 'जल्द ही हम घरेलू और सरकारी श्रेणियों के लिए विलंब भुगतान अधिभार को पूरी तरह 100 प्रतिशत माफ करने की योजना बना रहे हैं।' साथ ही वर्मा ने बताया कि इस योजना के बाद अगले पांच साल तक कोई अन्य भुगतान माफी की योजना नहीं आएगी। उन्होंने कहा कि हमारे अनुमान के अनुसार इसके बाद डीजेबी (दिल्ली जल बोर्ड) को 6 हजार से 7 हजार करोड़ रुपए का फायदा...