बदायूं, जनवरी 14 -- इस्लामनगर। थाना क्षेत्र के गांव चंदोंई में पानी के निकास को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद की स्थिति बन गई है। एक पक्ष का कहना है कि पहले पक्की सड़क न होने के कारण तीन-चार घरों का पानी आसपास के खेतों में चला जाता था, लेकिन अब ग्राम पंचायत द्वारा नई सीसी सड़क का निर्माण कराया जा रहा है। आरोप है कि गांव के कुछ दबंग प्रवृत्ति के लोग अब उन तीन-चार घरों के पानी का ढलान अपने घरों की ओर नहीं आने दे रहे हैं, जबकि सड़क निर्माण के बाद पानी का निकास स्वाभाविक रूप से उसी दिशा में हो रहा है। इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में तनाव बना हुआ है। पीड़ित परिवारों ने थाना इस्लामनगर में तहरीर देकर लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। शिकायतकर्ताओं में होरीलाल, रामकिशोर, शिवकुमार मौर्य, महेंद्र पाल और गंगाराम मौर्य सहित अन्य लोग शामिल हैं। पु...