वाराणसी, जून 14 -- वाराणसी। वरिष्ठ संवाददाता भीषण गर्मी में शहरवासियों को शुक्रवार शाम पेयजल संकट से जूझना पड़ा। बिजली विभाग की लापरवाही से रथयात्रा चौराहे पर मुख्य पेयजल पाइप क्षतिग्रस्त हो गई जिससे 21 टंकियों को नहीं भरा जा सका। इससे 40 हजार से अधिक परिवारों को पानी के लिए जूझना पड़ा। यही नहीं शनिवार सुबह भी जलापूर्ति को लेकर संशय है। कारण शुक्रवार देर रात या शनिवार अलसुबह तक क्षतिग्रस्त पाइप की मरम्मत की बात कही जा रही है। शाम की आपूर्ति के लिए सुबह 9.30 से शाम 4 बजे के बीच पानी टंकियां भरी जाती हैं। शुक्रवार सुबह जलकल परिसर से पंप खोलते ही रथयात्रा चौराहे पर पानी भर गया। इससे पंप बंद करना पड़ा। असर यह पड़ा कि महमूरगंज, लल्लापुरा, रानीपुर, तुलसीपुर, संकटमोचन, नरिया, सिगरा, कोनिया, मलदहिया, सुंदरपुर, चितईपुर आदि क्षेत्रों समेत पूरे शहर ...