मुजफ्फर नगर, अक्टूबर 6 -- तितावी थाना क्षेत्र के गांव धनसैनी में एक व्यक्ति का शव ट्यूबवैल की हौज में पडा मिला। शराब पीकर हौज में गिरने की आशंका पुलिस ने जताई है। परिजनों ने पुलिस कार्रवाई से इंकार करते हुए शव का पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया। रविवार सुबह लगभग 10 बजे खेत पर काम करने गए ग्रामीणों ने ट्यूबवैल की हौज में एक शव पडा देखकर पुलिस को सूचना दी। जानकारी मिलते ही तितावी पुलिस मौके पर पहुंची। तितावी थाना प्रभारी पवन कुमार ने बताया कि मृतक की शिनाख्त सोमपाल निवासी धनसैनी के रुप में हुई। थाना प्रभारी का कहना कि शराब के नशे में हौज में व्यक्ति गिरा है, जिससे डूबने से उसकी मौत हो गयी। ग्रामीणों ने बताया कि सोमपाल को दौरा भी पडता था। परिजनों ने पुलिस कार्रवाई से इंकार कर दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर...