लखनऊ, जून 6 -- समाधान दिवस में महापौर के सामने रो पड़ी वृद्धा, लीकेज के कारण नहीं आ रहा पानी लखनऊ। प्रमुख संवाददाता लालकुआं की बुजुर्ग महिला प्रेमा चौरसिया को पानी की टूटी लाइन की मरम्मत के लिए दर-दर भटकना पड़ रहा है। शुक्रवार को वह नगर निगम मुख्यालय में लगे समाधान दिवस में महापौर सुषमा खर्कवाल व नगर आयुक्त गौरव कुमार के सामने पहुंची तो फफक कर रोने लगीं। बोली-एक हफ्ते पहले जलकल के अफसरों को प्रार्थना पत्र दिया तो उन्होंने एक ठेकेदार के पास भेज दिया। ठेकेदार ने अपना आदमी भेजकर दिखवाया और 22 हजार रुपए मांगे। न देने पर इसे ठीक कराने से इनकार कर दिया। उन्होंने महापौर को बताया कि इतना पैसा उनके पास नहीं है। यह कहते ही वह फफक कर रोने लगी। मेयर सुषमा खर्कवाल ने उनकी लाइन की मरम्मत तत्काल कराने का निर्देश दिया। प्रेमा चौरसिया ने बताया कि घर बनने ...