भागलपुर, अगस्त 26 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। वार्ड संख्या 51 स्थित वारसलीगंज मोहल्ला बीते कुछ दिनों से पेयजल संकट से जूझ रहा है। इसी समस्या को लेकर सोमवार को मोहल्ले की रहने वाली दर्जनों महिलाएं नगर निगम कार्यालय पहुंचीं। सभी अपने हाथों में आधार कार्ड की फोटो कॉपी और एक आवेदन लेकर पहुंची थीं। जो कि नगर आयुक्त से मिल कर उनके समक्ष अपनी मांग रखना चाहती थीं। इधर नगर आयुक्त के नहीं रहने पर महिलाओं ने कार्यालय से निकल रहे डिप्टी नगर आयुक्त राजेश पासवान की गाड़ी का घेराव कर दिया और मोहल्ले में पानी के समस्या के स्थायी समाधान की मांग करने लगीं। इस पर डिप्टी नगर आयुक्त ने गाड़ी पर ही बैठ कर सभी महिलाओं की मांगों को सुना और सभी आवेदन लेकर जल्द से जल्द उचित समाधान करने का आश्वासन दिया। नगर निगम कार्यालय पहुंची महिलाओं ने बताया कि वे लोग वारसलीगंज ...