अलीगढ़, सितम्बर 11 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। अलीगढ़ जंक्शन पर पानी की बोतल पर अधिक वसूलने पर वेंडर को स्टॉल से हाथ धोना पड़ गया। प्लेटफार्म दो पर खुर्शीद अहमद के खान पान स्टाल पर कार्यरत वेंडर ने पानी की बोतल पांच रुपये अवैध वसूल कर ली। सीएमआई ने 10 हजार का जुर्माना लगाते हुए स्टॉल को बंद करा दिया। प्रयागराज मण्डल यात्रियों को उत्तम भोजन, शुद्ध पेय जल, स्वच्छ शौचालयों की सुविधा उपलब्ध कराने के साथ टिकट रहित और अनियमित यात्रा करने वालो पर अंकुश लगाने के लिए स्टेशनों एवं गाड़िंयों में टिकट चेकिंग अभियान चला रहा है। सोमवार को मुख्य वाणिज्य निरीक्षक अलीगढ़ जंक्शन के निरीक्षण के दौरान प्लेटफार्म संख्या दो पर संचालित कैटरिंग स्टाल में. खुर्शीद अहमद के खान पान स्टाल पर कार्यरत वेंडर द्वारा यात्री अमित पाल को रेलनीर पानी की बोतल 15 रुपये की देन...