गाज़ियाबाद, नवम्बर 1 -- ट्रांस हिंडन। कौशांबी थाना क्षेत्र के वैशाली सेक्टर एक में एक युवक उसकी मां और बहन ने एक मां-बेटे को बेरहमी से पीटा। युवक बाइक पर बीस लीटर वाली पानी की बोतल लेकर आ रहा था। इस दौरान सड़क पर खेल रहा बच्चा बाइक से टकरा गया और पानी की बोतल गिर गई। इस बात से नाराज युवक ने बच्चे को बुरी तरह से पिटा और बचाने आई मां के साथ भी जमकर मारपीट की। पुलिस कमिश्नर के आदेश पर कौशांबी थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। वैशाली सेक्टर एक में रहने वाली भारती के पति राजपाल सिंह के अनुसार उनका बेटा अभीर 14 अक्तूबर की शाम करीब पौने आठ बजे गली में खेल रहा था। इस दौरान गली में रहने वाला शिवम बाइक पर बीस लीटर की पानी की बोतल लेकर आ रहा था। खेलते हुए अभीर गलती से शिवम की बाइक से टकरा गया, जिसके कारण बाइक पर रखी पानी की बोतल गिर गई। आरोप है कि ...