मिर्जापुर, दिसम्बर 27 -- मिर्जापुर,संवाददाता। पूस माह के शनिवार का दिन मौसम का सबसे अधिक गलन और कोहरे वाला दिन रहा। सुबह घने आसमान में तनी घनी चादर के साथ कोहरा पानी बूंदों की तरह टप-टप कर टपकता रहा। जिससे ठाड़ पड़ने का अहसास हुआ। सुबह पत्तों और टीन शेड के नीचे बैठने वाले लोगों को पानी के बूंदे टपने जैसा अहसास होता रहा। मार्निंग वॉक पर निकले में बुजुर्ग ही नहीं युवाओं ने भी निकलने से परहेज किया। हालांकि दोपहर में सूर्य देव के दर्शन के बाद कुछ राहत महसूस हुई,लेकिन कमरे के अंदर गलन का अहसास होता रहा। कमरे में लोगों ने रजाई,कंबल में लिपटे रहे। उधर कोहरे के चलते सुबह लगभग 10 बजे तक वाहन नेशनल हाइवे पर फाग लाइट जलाने के बाद भी चींटी की चाल चल रहे थे। सुबह दस बजे अधिकतम 19 और न्यूनतम 10 डिग्रि सेल्सियस तापमान रिकार्ड किया गया। नगर में नगर पालिक...