कटिहार, जनवरी 20 -- आजमनगर। एक संवाददाता प्रखंड क्षेत्र के दनिहां पंचायत अंतर्गत दनिहां गांव स्थित वार्ड नंबर 8 में नल जल योजना के द्वारा निर्मित पाइप लाइन टूट जाने के कारण आजमनगर-खुरियाल मुख्य सड़क को अन्दर ही अन्दर खोखला कर दिया गया है। पाइप में हुए लीकेज से पानी का रिसाव हो रहा है। इस बाबत नल जल योजना का पानी ग्रामीणों को नहीं मिल पा रहा है। जिसको लेकर लगातार विभागीय अधिकारियों को सूचना दी जा रही है लेकिन अधिकारी द्वारा अब तक कोई कार्यवाही नहीं की गई है। स्थानीय लोगों द्वारा लगातार शिकायत की जा रही है। बावजूद इसके विभागीय स्तर पर कोई कार्रवाई नहीं होता देख सोमवार को ग्रामीणों द्वारा आजमनगर-खुरियाल मुख्य सड़क को जाम कर विरोध प्रदर्शन किया गया। ग्रामीणों का कहना था की लगातार शिकायत के बाद भी विभागीय स्तर पर कोई सुनवाई नहीं हो रही है। वार...