भागलपुर, सितम्बर 23 -- नगर पंचायत सबौर में भूतनाथ मंदिर के समीप मुख्यमंत्री पेयजल निश्चय योजना जल-नल के पानी का धीमी गति से आपूर्ति हो रहा है। जिसके कारण लोगों के घरों तक पानी नहीं पहुंच रहा है। सबौर निवासी सामाजिक कार्यकर्ता सुजीत कुमार झा ने कहा कि पहले पानी खिंचाव के लिए अधिक पावर का मोटर लगाया गया था। जिससे पानी सभी के घरों तक ठीक ढंग से पहुंचता था। अब इसकी पावर कम कर मोटर लगाया गया है। जिसके कारण लोगों के घर तक पानी नहीं पहुंच पा रहा है। मुख्य पार्षद दीप शिखानंद परिणा ने कहा कि इस परेशानी को लेकर पीएचईडी विभाग से बात की जाएगी और जल्द इसका निदान करवाया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...