सीतापुर, दिसम्बर 27 -- सीतापुर, संवाददाता। आवास विकास कॉलोनी स्थित 90 फीट ऊची पानी की टंकी पर शनिवार को एक युवक चढ़ गया। वह टंकी से कूदकर जान देने की धमकी देने लगा। युवक को टंकी पर चढ़ा देख आसपास हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने समझा- बुझाकर नीचे उतारने का प्रयास किया पर वह मानने को तैयार नहीं था। दो घंटे की मशक्कत के बाद वह किसी तरह नीचे उतरा। शहर कोतवाल अनूप शुक्ला के मुताबिक युवक की पहचान लखीमपुर के आकाश राजवंशी के रूप में हुई। पूछताछ में सामने आया कि आकाश लखनऊ में प्राइवेट नौकरी करता है। वह मानसिक रूप से परेशान चल रहा था। आकाश को समझा-बुझाकर टंकी से नीचे उतरवाया गया। उसकी काउंसलिंग कराकर परिवार वालों के सुपुर्द कर दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...