हाथरस, दिसम्बर 25 -- सादाबाद। बिसावर पंचायत के गाँव टीकैत में मंगलवार दोपहर टीकैत बम्बा नहर के पास स्थित पानी की टंकी के पास अचानक एक विशाल अजगर दिखाई देने से क्षेत्र में दहशत फैल गई। करीब 8 से 10 फीट लंबा यह अजगर झाड़ियों की ओर बढ़ रहा था। अजगर को देखते ही ग्रामीणों के रोंगटे खड़े हो गए और लोगों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।ग्रामीणों ने तत्काल इस घटना की सूचना वन विभाग को दी। सूचना मिलते ही वन कर्मी मौके पर पहुँचे और काफ़ी मशक्कत के बाद अजगर को सुरक्षित रूप से काबू में किया। वन कर्मी अजगर को पकड़कर अपने साथ ले गए, ताकि उसे सुरक्षित स्थान पर छोड़ा जा सके।स्थानीय ग्रामीणों ने वन विभाग की तत्परता की सराहना की। इस दौरान वन कर्मी गंभीर सिंह, मलिखान सिंह सहित टीम के अन्य सदस्य मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्...