फिरोजाबाद, जनवरी 25 -- फिरोजाबाद। जलकल विभाग की टीमों द्वारा शुक्रवार को शीतल खां रोड, दुर्गा नगर के अलावा हनुमान रोड गंगाजल का ओटी टेस्ट किया गया। हिंदुस्तान में खबर प्रकाशित होने के बाद अधिशासी अभियंता के निर्देश पर दिए कार्रवाई की गई। लोगों के घरों में आ रहे बदबूदार पानी की शिकायत पर कार्रवाई हुई है। नहर की सफाई के चलते शहर में पिछले कई दिनों से पानी का संकट गहराता जा रहा है। सफाई का कार्य फिलहाल 29 जनवरी तक लगातार जारी रहेगा। पिछले काफी समय से शहर के शीतल खां रोड, दुर्गानगर के अलावा हनुमान रोड पर गंदे एवं बदबूदार पानी के कारण लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि गंदे पानी के कारण उन्हें बाजार से पानी खरीदना पड़ रहा है। पूर्व पार्षद हरिओम वर्मा एवं अन्य लोगों की शिकायत के आधार पर हिंदुस्तान ने ...