देवघर, जनवरी 10 -- देवघर। देवघर नगर निगम क्षेत्र के वार्ड नंबर 9 अंतर्गत हिरणा मोहल्ले के लोगों को मूलभूत सुविधाओं के अभाव में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। मोहल्ले में करीब 500 से अधिक घर हैं। जिनमें करीब 5,000 से अधिक की जनसंख्या निवास करती है। इतनी बड़ी आबादी होने के बावजूद भी मोहल्ले में साफ-सफाई की व्यवस्था पूरी तरह से नदारद है। नियमित सफाई के अभाव में जगह-जगह कचरे का ढेर जमा हो गया है। नालियों की वर्षों से सफाई नहीं हुई है। जिसके कारण नालियां गंदगी और कचरे से जाम हो गई है। गंदगी और दुर्गंध की वजह से मोहल्ले के लोगों का सांस लेना तक मुश्किल हो गया है। कई जगहों पर अब तक नाली का निर्माण भी नहीं हुआ है। कुछ नालियां वर्षों पूर्व बनाई गई थी, जो अब टूटने लगी है। नाली में कचरा जमा रहने और टूटी हुई नली रहने की वजह से नाली का गंदा...