देवरिया, जून 15 -- देवरिया, निज संवाददाता। शहर के जिन मोहल्लो में गैस पाइप लाइन डालने के दौरान जलकल का पाइप क्षतिग्रस्त हुआ है, उन मोहल्लों में पानी की किल्लत से लोग परेशान हैं। लोगों को पीने व घरेलू कार्यो के लिए पानी खरीदना पड़ रहा है। वहीं भीषण गर्मी के बीच जलस्तर नीचे चले जाने कारण हैंडपंपों से आसानी से पर्याप्त पानी भी नही निकल पा रहा है, जिससे लोगों की परेशानी और भी बढ़ गई है। शहर में रसोई गैस को पाइप लाइन के जरिए घर- घर तक पहुंचाने के लिए विभिन्न मोहल्लों में गैस पाइप लाइन डाली जा रही है। जिससे आए दिन कहीं न कहीं जलकल का पाइप क्षतिग्रस्त हो जा रहा है और मोहल्लों में जलापूर्ति प्रभावित हो जा रही है। जिससे मोहल्ले में पानी की किल्लत से लोग परेशान हो जा रहे हैं। वहीं क्षतिग्रस्त पाइपों को ठीक करने में नगर पालिका के जलकल विभाग व बीपीसी...