गाजियाबाद, अगस्त 11 -- गाजियाबाद की एक हाउसिंग सोसायटी में कर्मचारी द्वारा दादागिरी करने का मामला सामने आया है। जब एक निवासी पानी की कमी की शिकायत करने पहुंचा तो कर्मचारी ने उसे बुरी तरह पीटा। सीसीटीवी में कैद हुई यह घटना रविवार को साया गोल्ड एवेन्यू सोसायटी में हुई। पुलिस ने कर्मचारी को हिरासत में ले लिया है। गाजियाबाद में एक बहुमंजिला आवासीय परिसर के निवासी को पानी की कमी को लेकर हुए विवाद के दौरान एक कर्मचारी ने पीट दिया। सीसीटीवी में कैद हुई यह घटना रविवार को साया गोल्ड एवेन्यू सोसायटी में हुई। सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में एक निवासी मेंटेनेंस स्टाफ से बात करता दिख रहा है। जल्द ही बातचीत बहस में बदल गई और दोनों एक-दूसरे पर चिल्लाने लगे। इसके बाद निवासी कर्मचारी को धक्का देते हुए दिखाई देता है, जिसके बाद कर्मचारी उसके चेहरे पर मु...