कटिहार, अगस्त 25 -- कटिहार, निज प्रतिनिधि। कोसी और सीमानचल के जिलों में मखाना की खेती किसानों के लिए सफेद सोना मानी जाती है l मखाना को एचएसएन कोड मिलने के बाद विदेशों में इसकी मांग भी बढ़ी है l मखाना का कारोबार भी तेजी से बढ़ रहा है l बड़े व्यापारी वेयर हाउस बनाकर मखाना का कारोबार कर रहे हैं l सीमांचल में इस बार 35 हजार हेक्टेयर में मखाना की खेती हुई है l कटिहार जिले की बात करें तो लगभग 11.5 हजार हेक्टेयर में किसानों ने मखाना की खेती की है l जून माह तक औसत से क्रम बारिश होने के कारण मखाना किसानों को उत्पादन क्रम होने की चिंता सताने लगी थी l लेकिन जुलाई और अगस्त माह में बारिश अच्छी होने के कारण मखाना किसानों के चेहरे भी खिल उठे हैं l मखाना खेतों में पानी का जमाव होने से उत्पादन और गुणवत्ता बेहतर होने की बात किसान कह रहे हैं l वर्तमान समय म...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.