रांची, अगस्त 28 -- रांची, प्रमुख संवाददाता। लालपुर की विमला एक्का से पानी का कनेक्शन कटने का झांसा देकर उनसे 97 हजार रुपए की ठगी कर ली गई है। विमला एक्का ने साइबर क्राइम थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। आवेदन में कहा कि नौ अगस्त की शाम उन्हें एक व्यक्ति ने फोन किया। खुद को नगर निगम का अधिकारी बताया। पानी का बिल भुगतान करने को कहा। कहा कि राशि का भुगतान नहीं करने पर उनका पानी का कनेक्शन काट दिया जाएगा। भुगतान करने के लिए एक ऐप उन्हें भेजा। ऐप को डाउनलोड करते ही महिला का मोबाइल काम करने बंद कर दिया। इसके बाद उनके खाते से 97 हजार रुपए की अवैध निकासी कर ली गई। इसके बाद वह साइबर थाना पहुंची और मामला दर्ज कराया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...