फरीदाबाद, अक्टूबर 28 -- फरीदाबाद में साइबर ठगों ने पानी कनेक्शन काटने का डर दिखा कर ओएनजीसी कंपनी के एक रिटायर महाप्रबंधक से 47 लाख रुपये से ज्यादा की ठगी की है। आरोपी शख्स ने पहले 13 रुपये डलवाकर उनका मोबाइल फोन हैक किया। सोमवार को साइबर अपराध थाना पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर ठगी के आरोप में मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक, सेक्टर- 29 निवासी पीड़ित अधिकारी कुछ अरसे पहले ओएनजीसी कंपनी से सेवानिवृत्त हुए थे। 24 अक्तूबर को उनके पास व्यक्ति का फोन आया था। उसने आपको नगर निगम का कर्मचारी बताया। उसने कहा कि आपका पेयजल का बिल नहीं भरा गया है। बिल न भरने पर आपका कनेक्शन काट दिया जाएगा। इस पर तुरंत बिल भरने के लिए तैयार हो गए। फोन करने वाले शख्स ने उनके मोबाइल पर एक लिंक भेज दिया था। लिंक पर क्लिक करते ही एक फॉर्म खुल गया। उन्होंने फॉर्म मे...