जहानाबाद, मई 29 -- जहानाबाद,हिंदुस्तान प्रतिनिधि। जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग, जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग, जिला बाल संरक्षण इकाई तथा बुनियाद केंद्र की सेवाओं एवं नशा मुक्त भारत अभियान से संबंधित जन जागरूकता को बढ़ावा देकर अधिकतम जरूरतमंदों तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने को ले पंचायत प्रतिनिधियों के साथ एक महतवपूर्ण बैठक का अÀयोजन कर प्रभावी क्रियान्वयन की रणनीति तय करते हुए उनकी राय ली गई। बैठक में प्रखंड के सभी मुखिया, पंच, सरपंच एवं वार्ड सदस्यों ने भाग लिया। बैठक की अध्यक्षता सहायक निदेशक, सामाजिक सुरक्षा पूनम कुमारी ने किया। बैठक में सर्वप्रथम सहायक निदेशक ने दिव्यांगजनों के लिए संचालित योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी। निदेशक ने बताया कि संबल योजना के अंतर्गत बैटरी चालित ट्राइसाइकिल उन्हीं दिव्यांगजनों को प्रदान की जाती है, जिनक...