दरभंगा, दिसम्बर 30 -- दरभंगा। डीएम कौशल कुमार की अध्यक्षता में बहादुरपुर प्रखंड कार्यालय परिसर में सोमवार को समाज कल्याण विभाग की विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की गई। डीएम ने निर्देश दिया कि सभी पात्र लाभुकों को योजनाओं का लाभ अनिवार्य रूप से मिलना चाहिए। इसके लिए प्रखंड स्तर पर विशेष कैंप लगाकर लाभुकों का चयन एवं लाभ वितरण सुनिश्चित करने को कहा। बैटरी चालित मोटर ट्राईसाइकिल योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं सहित अन्य कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा की गई। आंगनबाड़ी केंद्रों की स्थिति की भी समीक्षा हुई। डीएम ने संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि जिन स्थानों पर आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए भूमि उपलब्ध नहीं है, वहां शीघ्र भूमि चिन्हित की जाए। जर्जर एवं क्षतिग्रस्त भवनों में संचालित आंगनबाड़ी केंद्रों की सूची तैयार कर आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित ...