मऊ, जनवरी 22 -- दोहरीघाट, हिन्दुस्तान संवाद। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दोहरीघाट पर सीएचसी अधीक्षक डॉ फैजान की अध्यक्षता में आयुष्मान कार्ड बनाने को लेकर आशा संगीनी कार्यकत्रियों के साथ आवश्यक बैठक हुई। जिसमें छूटे पात्र लाभार्थियों, अंत्योदय कार्ड धारक और 70 वर्ष से ऊपर के वृद्धजनों का शत प्रतिशत आयुष्मान कार्ड बनवाने का निर्देश दिया गया। साथ ही चेतावनी दी कि कहीं से लापरवाही की शिकायत मिली तो संबंधित के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। डॉ फैजान ने बताया कि सभी पात्र लाभार्थीयों का आयुष्मान कार्ड बनना आवश्यक है। बताया कि जिन परिवार में राशन कार्ड में वर्ष 2018 में हुए सर्वे में छह सदस्यों के नाम शामिल हैं, उनके मुखिया समेत सभी सदस्यों के आयुष्मान कार्ड बनाए जाने हैं। साथ ही 70 वर्ष पूर्ण कर चुके या अन्य पात्र लाभार्थियों का शत-प्रतिशत कार्...