रुडकी, दिसम्बर 26 -- नारसन ब्लॉक की लिब्बरहेड़ी ग्राम पंचायत में शुक्रवार को जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार कार्यक्रम में जेएम दीपक रामचंद्र सेठ ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनकर उनका मौके पर ही निस्तारण किया। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि योजनाओं का लाभ पात्र लोगों को दिलाएं। इस दौरान लोगों ने पेंशन, राशन कार्ड, प्रधानमंत्री आवास योजना, सड़क, गंगनहर पुल, पेयजल, बिजली, स्वास्थ्य, स्वच्छता और राजस्व से जुड़ी करीब 20 समस्याएं अधिकारियों के समक्ष रखीं। इनमें अधिकांश मामलों का मौके पर ही समाधान किया गया। जेएम ने अधिकारियों को जनसमस्याओं के प्रति संवेदनशील रहने और समयबद्ध कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...