अलीगढ़, जनवरी 15 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। विकास एवं निर्माण परियोजनाओं में किसी भी प्रकार की लेट-लतीफी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। पात्र योजनाओं का लाभ जनसामान्य तक हर हाल में पहुँचना चाहिए। यह बातें बुधवार को कमिश्नर संगीता सिंह ने कमिश्नरी सभागार में विकास कार्यों की मंडलीय समीक्षा बैठक में कहीं। कमिश्नर ने डी श्रेणी की योजनाओं पर अधिकारियों से जवाब-तलब किया। कमिश्नर ने निरंतर डी श्रेणी में चल रही योजनाओं पर गहरी नाराजगी जताते हुए संबंधित अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई और सवाल किया कि यदि उनके स्तर से कार्यवाही हो रही है तो फिर पोषण अभियान एवं नवीन सड़क निर्माण लगातार तीन माह से डी श्रेणी में क्यों हैं। इसी क्रम में पूर्व दशम छात्रवृत्ति योजना में एटा, डे-एनआरएलएम बैंक क्रेडिट लिंकेज में कासगंज और जल जीवन मिशन में एटा के सी श्रेणी में पाए ज...