पूर्णिया, सितम्बर 23 -- भवानीपुर, एक संवाददाता। भवानीपुर प्रखंड परिसर के सभागार में सोमवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी आलोक कुमार शर्मा की अध्यक्षता में पंचायत सचिवों और पदाधिकारियों की बैठक हुई। बैठक में अंचलाधिकारी ईशा रंजन और पंचायती राज पदाधिकारी रूपेश कुमार भी मौजूद रहे। बीडीओ ने बताया कि जिला पदाधिकारी के आदेश पर 22 सितंबर से 10 अक्टूबर तक प्रखंड एवं पंचायत स्तर पर विशेष शिविर का आयोजन किया जाएगा। शिविर में वैसे गरीब परिवारों को जोड़ा जाएगा, जिनका नाम अब तक राशन कार्ड योजना में शामिल नहीं हो पाया है। साथ ही अपात्र लोगों के नाम हटाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि कई लाभुकों का नाम किसी कारणवश छूट गया है, जबकि कई मृतक व्यक्तियों का नाम अब भी सूची में है। शिविर के दौरान ऐसे सभी मामलों पर विशेष ध्यान दिया जाएगा ताकि वास्तविक लाभुकों को योजना का ...