हाजीपुर, सितम्बर 14 -- पातेपुर। सं.सू. स्वच्छ जल देने के लिए सरकार ने सात निश्चय योजना की शुरुआत की थी। इसके तहत ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में लोगों स्वच्छ पेयजल पहुंचने का वादा किया गया था। परंतु पातेपुर इलाके के कुछ क्षेत्रों में यह वादा पूरा नहीं हो रहा था। कारण सामने आया रखरखाव का अभाव। रखरखाव और मेंटनेंस नहीं होने से योजना दम तोड़ रही थी। पीएचईडी के हवाले जब योजना पहुंची तो योजना की सुधी लेने कोई नहीं पहुंच रहा था। ऐसे में आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान ने पातेपुर प्रखंड क्षेत्र में नलजल योजना में चल रही गड़बड़ी को प्रमुखता से बोले हाजीपुर अभियान के दौरान 04 जुलाई के अंक में प्रकाशित किया। पातेपुर के विभिन्न पंचायतों की इस बड़ी समस्या को लोगों के के साथ प्रकाशित किया गया तो जिला प्रशासन ने सुधि ली और पातेपुर प्रखंड क्षेत्र में खबर का असर...