पीलीभीत, जनवरी 17 -- पाती है-सरकारी है तो अनिवार्य रूप से दमकेगा खास लोगो पीलीभीत। पाती (चिट्ठी) या हुक्म (दिशा निर्देश) अगर सरकारी है तो अब उस दस्तावेज पर 16वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस का उत्साह साफ दिखेगा। निर्वाचन आयोग की तरफ से इसके लिए अलग अलग दो तरह के लोगों जिलों को जारी कर दिए गए हैं ताकि आगामी 25 जनवरी तक जारी होने वाले किसी भी सरकारी आदेश और निर्देश पर इसे स्पष्ट सबसे ऊपर अंकित किया जाए। गणतंत्र की जिस तरह से देश में अहमियम है उसी तरह से राष्ट्रीय मतदाता दिवस को लेकर भी एक जन जागरूकता का माहौल हर किसी तक पहुंचाने का प्रयास निर्वाचन आयोग की तरफ से किया जा रहा है। शीर्षस्तर से जारी आदेशों के क्रम में निर्देश हुए है कि 16 जनवरी से 25 जनवरी 2026 तक किसी भी सरकारी कार्यालय अथवा संबंद्ध दफ्तर से अगर दिशा निर्देश जारी होता है तो उस पत्र ...