घाटशिला, जनवरी 25 -- मुसाबनी। मुसाबनी प्रखंड क्षेत्र के काशकोमगोड़ा में आयोजित 36वां धाड़ दिशोम झारखंड पोनोत तामशा पाता-2026 कार्यक्रम पारंपरिक उत्साह, सांस्कृतिक व रंगारंग कार्यक्रम और जनभागीदारी के साथ भव्य रूप से संपन्न हुआ। इस अवसर पर घाटशिला विधानसभा क्षेत्र के विधायक सोमेश चंद्र सोरेन मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कासकोमगोड़ा तामशा पाता नाच में 4 दल के प्रतिभागियों ने भाग लिया। इस पारंपरिक पाता नाच men आदिवासी संस्कृति, परंपरा और लोकजीवन की झलक दिखाई गई। इस मौक़े पर विधायक सोमेश चंद्र सोरेन भी धुमसा बजाकर प्रतिभागियों का उत्सवर्धन किया और दर्शकों ने भी पाता नाच का भरपूर आनंद लिया। इस कार्यक्रम में मुख्य विधायक ने संस्कृति और परंपराओं को जीवित रखने में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए कमेटी को धन्यवाद दिया। इस अवसर पर प्रखंड अध्यक्ष प्...