अररिया, दिसम्बर 27 -- फारबिसगंज, एक संवाददाता। फारबिसगंज के मटियारी स्थित शिक्षण संस्थान पाठशाला में आयोजित छठे वार्षिकोत्सव और क्रिसमस के अवसर पर स्कूली बच्चों ने जमकर धमाल मचाया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में बच्चों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति से लोगों को खूब हंसाया। इससे पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ अररिया सांसद प्रदीप कुमार सिंह, विधायक मनोज विश्वास,विद्यालय के निर्देशक पिंटू गोयल,डायरेक्टर संगीता गोयल, नप की मुख्य पार्षद वीणा देवी,एसएसबी के द्वितीय सेनानायक संजीव कुमार आदि ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद, विधायक व अन्य आगत अतिथियों ने बच्चों की हौसला अफजाई करते हुए इस तरह के कार्यक्रम प्रस्तुत करने के लिए विद्यालय प्रशासन को बधाई दी। क्रिसमस के मौके पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में सांता क्लॉउज ...