लखीमपुरखीरी, अक्टूबर 11 -- रॉयल फूड्स डिग्री कॉलेज मैदान पर चल रहे स्व. एडवोकेट अजीज सिद्दीकी मेमोरियल लखीमपुर जूनियर प्रीमियर लीग मुकाबले में पाठशाला ऑफ कॉमर्स और ओम साइकिल स्टोर के बीच मैच हुआ। टॉस जीतकर ओम साइकिल स्टोर ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। टीम की ओर से ग्रन्थ अग्रवाल ने 30 नाबाद रन और प्रथम ने 10 रन बनाए। पूरी टीम 68 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। पाठशाला ऑफ कॉमर्स की ओर से अंश अग्रवाल ने शानदार गेंदबाजी करते हुए तीन विकेट व शिवम कुकरेजा ने दो विकेट हासिल किए। लक्ष्य का पीछा करते हुए पाठशाला ऑफ कॉमर्स ने 11.5 ओवर में 3 विकेट खोकर जीत दर्ज की। बल्लेबाजी में पीयूष अवस्थी ने नाबाद 25 रन व तनय रस्तोगी ने नाबाद 19 रन बनाकर टीम को विजय दिलाई। प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार अंश अग्रवाल को डॉ. विजय प्रकाश वर्मा ने दिया। इस दौरान अभिषेक ...