चम्पावत, दिसम्बर 31 -- पाटी। पाटी शिशु मंदिर में पर्यावरण संरक्षण समिति ने बाल मेला लगाया। इस दौरान बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए। समिति के निर्देशक पीताम्बर गहतोड़ी ने बताया कि मेले में ग्राम शिक्षण केंद्र रौलामेल, पाटी, कमलेख, पूनाकोट के बच्चों ने हिस्सा लिया। भाषण, कहानी, वाद विवाद, क्विज प्रतियोगिता हुई। ग्राम शिक्षण केंद्र गूम, पाटी और कमलेख विजेता बने। मेले में सूबेदार मेजर तेज सिंह बिष्ट, आशा पंगरिया, जीपी पांडेय, रमा जोशी, सतीश जोशी, घनश्याम पचौली, सुरेश गहतोड़ी, हरिनंदन गहतोड़ी, पलक पचौली, निकिता सोराड़ी, चंद्रकला आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...