वरीय संवाददाता, सितम्बर 17 -- मुजफ्फरपुर से होकर चलने वाली पहली वंदे भारत का जल्द गोरखपुर से अयोध्या धाम तक विस्तार की योजना है। रेलवे बोर्ड इसके लिए गोरखपुर से अयोध्या धाम के साथ पूरे परिचालन सेक्शन का बोर्ड फिजिबिलिटि सर्वे करा रहा है। रिपोर्ट के आधार पर तय होगा कि इसका विस्तार गोरखपुर से अयोध्या धाम तक किया जाये या नहीं। मालूम हो कि 26501/02 गोरखपुर-पाटलिपुत्र-गोरखपुर वंदे भारत का परिचालन शुरू हुए करीब तीन महीने होने को हैं। इसके बावजूद इस ट्रेन को पर्याप्त यात्री नहीं मिल रहे हैं। इस बीच कई बार यात्रियों और रेल परामर्शदात्री समिति के सदस्यों ने ट्रेन के अयोध्या या बनारस तक विस्तार की मांग की थी। इसके बाद रेलवे बोर्ड इसका फिजिबिलिटि सर्वे करा रहा है। इधर, मंडल रेलवे उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति सदस्य हरीराम मिश्रा ने बताया कि उन्होंन...