पलामू, जनवरी 20 -- पाटन। प्रखंड के विभिन्न सरकारी कार्यालयों में 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस समारोह मनाने को तथा राष्ट्रीय झंडोतोलन की रूपरेखा तैयार कर ली गई है। बीडीओ ने बैठक के बाद कार्यालय आदेश निर्गत किया है। प्रखंड सह अंचल कार्यालय में 9.15, प्रखंड कालोनी के मध्य विद्यालय में 9.25, वेटनेरी अस्पताल में 9. 35, मिडल स्कूल में 9.45, पाटन के प्लस टू उच्च विद्यालय सहित सभी कोटि के शैक्षणिक संस्थानों में 9.55 बजे ध्वजारोहण किया जाएगा। पुलिस निरीक्षक कार्यालय परिसर में 10.05, पाटन एवं नावाजयपुर थाना परिसर में 10.10, सीएचसी में 10.20, किशुनपुर ओपी में 10.35 में, बैंकों में 10.50 तथा वन रेंज कार्यालय में 11.00 बजे झंडोतोलन किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...