हमीरपुर, अक्टूबर 12 -- भरुआ सुमेरपुर, संवाददाता। इंगोहटा-छानी मार्ग में विदोखर गांव के समीप पाटनपुर चौराहा शाम होते ही अराजकतत्वों का अड्डा बन जाता है। खुलेआम शराब पार्टी का दौर चलने से यहां से गुजरने वाले यात्री असहज महसूस करते हैं। लोकतांत्रिक जनसस्ता दल के जिलाध्यक्ष ने मुख्यमंत्री को शिकायत भेजकर कार्यवाही की मांग की है। इंगोहटा-छानी मार्ग में विदोखर गांव के समीप पाटनपुर चौराहा है यहां से एक सड़क पाटनपुर तथा दूसरी सड़क नदेहरा गांव जाती है। चंद कदम आगे बिवांर एवं ललपुरा थानाक्षेत्र की सीमा है। इस सीमा को पंचम कुआं के नाम से जाना जाता है। यह स्थान दशकों से अपराधिक गतिविधियों के लिए जाना जाता रहा है। इस स्थान की जगह पाटनपुर चौराहा अराजकता के लिए मशहूर हो रहा है। जनसत्ता दल के जिलाध्यक्ष संजय सिंह ने इसकी शिकायत मुख्यमंत्री को भेजकर कार्यवा...