शामली, दिसम्बर 28 -- नगर पंचायत क्षेत्र में शुक्रवार सुबह उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब सफाई कार्य में जुटे नगर पंचायत कर्मचारी सन्नी को एक पागल कुत्ते ने काटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना उस समय हुई जब सन्नी नियमित रूप से सफाई कार्य कर रहे थे। अचानक कुत्ते ने उन पर हमला कर दिया, जिससे वह घायल हो गए। घटना के बाद पागल कुत्ते ने आसपास घूम रहे कई आवारा कुत्तों को भी काट लिया, जिससे क्षेत्र में दहशत फैल गई। पागल कुत्ते की सूचना मिलते ही आसपास के लोग घरों से बाहर निकल आए और भय के चलते अपने बच्चों व बुजुर्गों को सुरक्षित स्थानों पर ले गए। कुछ समय के लिए इलाके में हड़कंप की स्थिति बनी रही। सूचना मिलने पर नगर पंचायत के अन्य सफाई कर्मचारी मौके पर पहुंचे और काफी मशक्कत के बाद पागल कुत्ते को पकड़ लिया। घायल कर्मचारी सन्नी को उपचार के लिए चिकित्सक के ...