प्रतापगढ़ - कुंडा, जनवरी 27 -- बाबा बेलखरनाथ धाम, हिन्दुस्तान संवाद। घर के सामने खेल रहे चार वर्षीय बालक पर पागल कुत्ते ने हमला कर घायल कर दिया। दिलीपपुर थाना क्षेत्र के बेलखरनाथ धाम परिसर निवासी सूरज पुष्प जीवी का चार वर्षीय बेटा श्रेयांश सोमवार सुबह घर के सामने खेल रहा था। तभी पीछे से पहुंचे कुत्ते ने हमला कर दिया। बच्चे के चिल्लाने की आवाज सुनकर परिवार के लोग दौड़े और उसे बचाया। परिजन उसे सीएचसी ले गए। इसी तरह दिलीपपुर थाना क्षेत्र के दहेर कलां गांव निवासी मुकेश सिंह का नौ वर्षीय बेटा अभी सिंह दीवानगंज बाजार स्थित एक प्राइवेट स्कूल का छात्र है। स्कूल जाते समय घर से 50 मीटर की दूरी पर आवारा कुत्ते ने अभी पर हमला कर दिया। परिजन उसे सीएचसी ले गए, जहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों किशोर को एंटी सीरम के लिए सीएचसी रेफर कर दिया। अधीक्षक इरफान ...