नई दिल्ली, जनवरी 26 -- वर्ष 2019 में पाकिस्तान और भारत के बीच बिगड़े संबंधों और फिर फाइटर पायलट अभिनंदन वर्थमान के पाकिस्तानी कब्जे में जाने को लेकर नया खुलासा हुआ है। उस समय पर वायुसेना प्रमुख रहे बीएस धनोआ ने कहा कि पाकिस्तान के तेज एफ-16 के सामने भारत को पुराने मिग-21 उतारने पड़े क्योंकि श्रीनगर में कोई बेहतर जेट उपलब्ध नहीं था। गौरतलब है कि इस घटनाक्रम के लगभग एक साल बाद 2020 में भारत को अपना पहला रफाल जेट मिल गया था। लल्लनटॉप को दिए इंटरव्यू में जब पूर्व एयर चीफ से पूछा गया कि आखिर भारत ने इस ऑपरेशन के दौरान पाकिस्तान को जवाब देने के लिए बेहतर जेट का इस्तेमाल क्यों नहीं किया। उन्होंने इसका जवाब देते हुए कहा, "श्रीनगर में केवल मिग-21 बाइसन था। वहां पर केवल यही जहाज था, क्योंकि श्रीनगर के ब्लासपैन में सुखोई-30 घुसता नहीं है। वहां पर ते...