नई दिल्ली, जून 21 -- पंजाब पुलिस ने शनिवार को कहा कि उसने ब्रिटेन में रहने वाले धरम सिंह उर्फ ​​धर्मा संधू द्वारा संचालित पाकिस्तान समर्थित बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) आतंकी मॉड्यूल (टोली) को ध्वस्त कर दिया है। पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गौरव यादव ने बताया कि पुलिस ने मॉड्यूल के एक स्थानीय कार्यकर्ता को गिरफ्तार किया है और उसके कब्जे से छह विदेशी पिस्तौल बरामद की हैं। डीजीपी ने बताया कि आरोपी की पहचान अमृतसर जिले के जलालुसमा गांव निवासी ओंकार सिंह उर्फ ​​नवाब के रूप में हुई है तथा उसके पास से चार नौ एमएम ग्लॉक पिस्तौल और दो .30 बोर पिस्तौल समेत कई हथियार जब्त किए गए हैं जो ड्रोन के जरिए सीमापार से भेजे गए थे। यादव का कहना है कि आतंकी मॉड्यूल धरम सिंह चला रहा था जो पाकिस्तान स्थित आतंकवादी हरविंदर सिंह उर्फ ​​रिंदा का करीबी है। मॉड्यूल के व्...