पाकुड़, सितम्बर 19 -- पाकुड़िया। थाना क्षेत्र के तेतुलिया पंचायत में गुरुवार देर शाम को वज्रपात की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक की पहचान तेतुलिया गांव निवासी नंदलाल हांसदा उम्र 50 वर्ष के रूप में हुई है। इस संबंध में मृतक के पुत्र संदीप हांसदा ने बताया कि उनके पिता खेत में कार्य के लिए गए थे। उसी दौरान हल्की बारिश के बीच अचानक हुई वज्रपात की चपेट में आ गए। जिससे वह काफी झुलस गये और वहीं खेत में गिर गये। परिजनों घटना की सूचना मिलने पर आनन-फानन में उनको पाकुड़िया सीएचसी ले जाया गया। जहां चिकित्सक ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस घटना से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। इधर पाकुड़िया पुलिस पदाधिकारी ने परिजनों से पूछताछ कर शव के अंत्यपरीक्षण हेतु उसे पाकुड़ भेज दिया है। पीड़ित के परिजनों ने सरकार से मदद की गुहार लगाई ह...