पाकुड़, अक्टूबर 4 -- पाकुड़। हिटी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर उपायुक्त मनीष कुमार, उप विकास आयुक्त महेश कुमार संथालिया, अपर समाहर्ता जेम्स सुरीन, अनुमंडल पदाधिकारी साईमन मरांडी, विशेष कार्य पदाधिकारी त्रिभुवन कुमार सिंह, नगर परिषद पदाधिकारी अमरेन्द्र कुमार चौधरी ने गांधी चौक स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। उपायुक्त ने कहा कि महात्मा गांधी के अहिंसा, सत्य, सद्भावना और सहअस्तित्व के मार्ग पर चलना हमारे लिए हमेशा प्रासंगिक रहेगा। उन्होंने सभी नागरिकों से स्वच्छता के प्रति जागरूक रहने और अपने शहर व गांव को स्वच्छ बनाने में सहयोग करने का आग्रह किया। साथ ही समाहरणालय स्थित सभागार में उपायुक्त व अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर माल्यार्प...